Sunday, February 12, 2017

दुनिया का सब से अमीर गांव

हमारे देश मे गावो कि जो स्थिती हे वो पुरा देश जाणता हे , कई नेता किसानो कि मदत के दावे तो करते हे लेकीन सिर्फ चुनाव जितने के लिये .किसानो के लिये कई सरकारी योजनाए भी बनाई जाती हे लेकीन योजना के नाम पर जो कूच भी पैसा स्वीकृत होता हे वो नेता ओर अधिकारीयो के जेब मे चला जाता हे . किसान को सिर्फ योजना ओ के नाम के सिवा शाआयाद हि कूच मिल पाता हे.
              हमारे पुरे देश मे शायद हि ऐसा कोई गाव होगा जहा जरुरत कि सभी सुविधा होगी ओर हर व्यक्ती चैन से रहता हो . लेकीन देश चीन के जियांग्सू राज्य के वाक्शी गांव में जरुरत कि सभी सुविधाएं हे इसलिये ए गाव दुनिया के सब से अमीर गावो मे से एक हे.  इस गाव के हर रहिवासी के पास खुद का घर हे , कार हे ओर अच्छा खासा पैसा हे . इस गाव मे बेहत सारी कंपनिया है , ओर यहा पर आधुनिक तकनीक से बडे पैमाने पर खेती भी होती हे. 
                  सन 2015 मे इस गाव के हर आदमी कि सालाना औसत आय करीबन 90 लाख रुपये थी. सन 1955 मे यह गाव बेहत गरीब था उसके बाद इस गाव को कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय सचिव वू रेनाबाओ इन्होने समृद्धी प्लान बनाके गाव मे कई तऱह के उद्योग लाकर धीरे धीरे बदल दिया और इस गाव कि तरक्की होणे लगी. रेनाबाओ ने सामुहिक खेती को बढावा देते हुए एक कंपनी का गठन किया .सन 1990 के दशक मे इस गाव का हर आदमी शेयरधारक बना .
               वर्तमान में इस गाव में करीबन 65 से ज्यादा फैक्टरिया हे ओर एस गाव के हर व्यक्ती के खाते में 60 लाख रुपये से ज्यादा रकम जमा हे.इस गाव में ज्यादातर घर एक जैसे हे ,हर एक घर मी 10-10 कमरे हे .याह 80% टैक्स के बदले मे लक्जरीयस विला ,कार,सैर करणे के लिये चौपर ,स्टार होटल मे डिनर जैसी सुविधाए मुफ्त मे मिलती हे .

यह पोस्ट पढने के लिये आपका धन्यवाद ! अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे लाईक ओर शेअर,फॉलो करे .
अधिक जानकारी के लिये आप हमारे Youtube चैनेल ज्ञान The Source of power इसे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Subscribe के बटन पे क्लिक करणे के बाद जुड सकते हे जो बिलकुल फ्री है.
धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

SAMSUNG MOBILE