Saturday, April 1, 2017

E-Payments - Threat! Security ! Necessary steps! (Net Banking! Debit Card - Security)

E-Payments - Threat! Security ! Necessary steps! (Net Banking! Debit Card - Security)
All are well aware that the internet has become a necessity for everyone now. The emphasis is on cashless economy not only in India but in the world. Therefore, people have relied on online transaction and e-wallets. But not everyone knows what precautions should be taken while making e-payments.

So let's see what these precautions are -


1. Safe Browsers - Use only secure and reliable browsers to do any ePayment or Transaction. Like - Google Chrome, Internet Explorer, Mozilla Firefox etc.
Download Mozilla Firefox here -https://www.mozilla.org/en-US/firefox/new/
Download Google Chrome here - https://www.google.com/chrome/browser/desktop/
Download Internet Explorer here - https://www.microsoft.com/en-in/download/internet-explorer.aspx

2. Before making an online payment, make sure that your address link is secure (if you are using Google Chrome browser then it is visible in this photo

This should be the green color of https: // which is called the protocol which is before it and before that lock. Or if you use another browser then it should be seen in the same way that protocol, or in this way
Safe name should appear. If the lock is completely closed and the protocol is visible in green then it is safe.

But if the protocol is something like red in something like this

If it appears, it is not safe at all, if any protocols are seen in this way, or when doing any important work, then do not process any further process and stop the browser immediately. And re-open the browser and try again.


3. Before making any online payments before www. Do not forget to pour it

4. Whenever you log in to the website then in the window frame like this


The padlock symbol should be visible.

If Paddock Symbol is like this
If it appears to be open in red or lock, then it is not safe.


5. When sending money to anyone, use the secure payment site, during this, definitely check the website privacy policy.
* Before confirming the payment, be sure to re-enter all the information you have inserted. (Take out the screen shot)

6. You must save the receipt of whatever transactions you are doing. (Print out)

7. Keep checking your bank statement regularly.

8. Most importantly, before doing anything online, anti-virus must be updated before working.



Your special advice to us is that you will be able to make payments by credit card or debit card in online payments, because whenever you have a transaction through a credit card or debit card, you will get a one-time Password comes to your register mobile (this will not be any transaction of burger one time password) and you do not enter a one time password. BTC can not be any fraud.

We hope this information you Jrurhi will get well.
If you like this information please follow this page.
Thank you for reading this post! 
If you found this information was well please make it share Like behalf. Click this button to follow this blog and join us freely, whenever you post any new information, you will get a notification immediately.
O you can connect on free us even by Jriye subscribe to e-mail.


For more information, you can join our Youtube Channel Knowledge The Source of power after clicking on the Subscriptions button by clicking on the link below, which is absolutely free.
Https://www.youtube.com/channel/UCxSg3NvQB_7QLn-IDNGpobw

ई-पेमेंट्स -- खतरा ! सुरक्षा ! जरुरी कदम ! ( नेट बैंकिंग ! डेबिट कार्ड - सुरक्षा )

ई-पेमेंट्स -- खतरा ! सुरक्षा ! जरुरी कदम ! ( नेट बैंकिंग ! डेबिट कार्ड - सुरक्षा )
E-Payments - Threat! Security ! Necessary steps! (Net Banking! Debit Card - Security)
सभी बखूबी जानते है के इन्टरनेट अब सभी की जरुरत बन चुका है।  भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में कैशलेश इकोनॉमी पर जोर दिया गया है।  जिसके चलते ऑनलाइन ट्रांसक्शन और ई- वॉलेट्स पर लोगों की निर्भरता लगी है।  लेकिन ई-पेमेंट्स करते वक्त कौनसी सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में हरकोई नहीं जानता। 
तो देखते है के वे सावधानियाँ कौनसी है - 


1 . सुरक्षित ब्रॉउज़र - कोई भी इ-पेमेंट या ट्रांजेक्शन करने के लिए सुरक्षित व्  विश्वसनीय ब्राउज़र का ही इस्तेमाल कीजिये।  जैसे की - गूगल क्रोम , इन्टरनेट एक्स्प्लोरर , मोज़िल्ला फ़ायरफ़ॉक्स इत्यादि। 
Download Mozilla Firefox here -https://www.mozilla.org/en-US/firefox/new/
Download Google Chrome here - https://www.google.com/chrome/browser/desktop/





2. ऑनलाइन पेमेंट  करने से पहले सुनिश्चित करले की आपका एड्रेस लिंक सुरक्षित है ( अगर आप गूगल क्रोम ब्राउसर का उपयोग कर रहे हे तो जीस तरह से इस फोटो में दिखाई दे रहा है 

याने https:// जिसे प्रोटोकॉल कहते है यह और उससे पहले वाला जो ताला है वो  हरे रंग का दिखाई देना चाहिए। या फिर अगर आप दूसरा कोई ब्राउज़र उपयोग करते है तो उसमे भी इसी तरह से जो प्रोटोकॉल है वो दिखाई देना चाहिए , या इस तरह से
secure नाम दिखाई देना चाहिए। ताला पूरी तरह से बंद और प्रोटोकॉल हरे रंग में दिखाई दे तो ये सुरक्षित है। 
लेकिन अगर प्रोटोकॉल लाल रंग में कुछ इस तरह से

दिखाई दे तो ये बिलकुल भी सुरक्षित नहीं होता , अगर कोई भी ट्रांजेक्शन करते वक्त या कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करते वक्त प्रोटोकॉल इस  तरह से दिखाई दे तो आगे की कोई भी प्रोसेस न करे और ब्राउज़र को तुरंत बंद कर दे। और ब्राउज़र पुनः खोलके पुनः प्रयास करे। 


3. कोई भी ऑनलाइन पेमेंट्स करने से पहले वेब एड्रेस से पहले www. डालना न भूले। 



4. आप जब भी वेबसाइट में लॉग इन करेंगे तो विंडो फ्रेम में इस तरह से


पैडलॉक सिंबॉल दिखाई देना चाहिए। 
अगर पैडलॉक सिंबॉल इस तरह
से याने लाल रंग में या ताला खुला हुआ दिखाई दे तो वो सुरक्षित नहीं होता। 


5. किसी को भी पैसा भेजते वक्त सुरक्षित पेमेंट साइट का ही उपयोग करे , इसके दौरान वेबसाइट प्रायव्हसी पॉलिसी जरूर चेक करे। 

* पेमेंट कन्फर्म करने से पहले आपने डाली हुई सब जानकारी फिर से सुनिश्चित कर ले। ( स्क्रीन शॉट निकाल ले)


6.  आप जो भी कुछ ट्रांजेक्शन कर रहे हे उसकी रसीद जरूर सेव कर ले। ( प्रिंट कर ले )



7.  अपने बैंक स्टेटमेंट को नियमित रूप से चेक करते रहे। 



8.  सबसे जरुरी बात ऑनलाइन कुछ भी काम करने से पहले एंटी वायरस जरूर अपडेट कर ले। 



आप के लिए हमारी और से खास सलाह यह है की - ऑनलाइन पेमेंट्स में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड द्वारा पेमेंट करना सुरक्षित रहेगा , क्योंकि  जब भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड द्वारा कोई ट्रांजेक्शन होगा तब सुरक्षा के तहत आपको आपकी बैंक की तरफ से वन टाइम पासवर्ड आपके रजिस्टर मोबाइल पे आता है ( याने बगेर वन टाइम पासवर्ड के कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं होगा ) और जब तक आप वन टाइम पासवर्ड नहीं डालते तबतक कोई भी फ्रॉड नहीं हो सकता। 



हम आशा करते है के यह जानकारी आपको जरूरहि अच्छी लगी होगी।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इस पेज को फॉलो>लाईक  करे। 
इस पोस्ट को पढने के लिये आपका धन्यवाद ! अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे लाईक ओर शेअर करे . इस ब्लॉग को follow के बटन पे क्लिक करके हमसे फ्री मे जुड जाए जीससे हम जब भी कोई नई जानकारी पोस्ट करेंगे तो आपको तुरंत notification मिल जाएगी .
आप ई मेल के जरीये subscribe करके भी हमसे फ्री मे जुड सकते हे.


अधिक जानकारी के लिये आप हमारे Youtube चैनेल ज्ञान The Source of power इसे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Subscribe के बटन पे क्लिक करणे के बाद जुड सकते हे जो बिलकुल फ्री है.